काउंसलिंग / प्रवेश सूचना
संस्थान के बी०टेक० प्रथम वर्ष एवं लेटरल इंट्री द्वितीय वर्ष के पाठयक्रम मे रिक्त सीटों के सापेक्ष संस्थान स्तर पर तृतीय काउंसलिंग की जानी है। प्रवेश वरीयता के आधार पर क्रमशः जे० ई० ई० -2017 की मैरिट प्रथम वर्ष हेतु एवं यू०के०एस०ई०ई०-2017 की मैरिट द्वितीय वर्ष हेतु होगी। उक्त की अनुपलब्धता की स्थिती मे वरीयता का आधार क्रमश: 10+2 (PCM 45%) एवं डिप्लोमा / बी.एस.सी. (PCM) मे अर्जित अंक होंगे / इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 30 Aug 2017 सांय 05.00: बजे तक आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रस्तुत होवें । सीट आबंटन प्रक्रिया 31 Aug 2017 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग शुल्क (नॉन-रिफंडेबल) रु० 1000/- सभी प्रतिभागियों के लिए देय होगा। प्रवेश हेतु आवश्यक अभिलेखों, शिक्षण शुल्क इत्यादि का विवरण संस्थान की वेबसाइट www.itgopeshwar.ac.in पर उपलब्ध है ।
सूत्र : 01372 -262244 , 01372-262245
9997886333, 8755329574, 9720651770, 9412117435, 8126937623
निदेशक
आई० टी० गोपेश्वर